7 दिन की भागवत कथा समापन के बाद अब बागेश्वर धाम सरकार द्वारा 151 सामूहिक कन्या विवाह कराया जा रहा है (Bageshwar dham 2024)
bageshwar dham vivaah utsav 2024: मध्य प्रदेश में छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर 8 मार्च को 151 अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह होना है। इसके लिए गढ़ा गांव में बाबा बागेश्वर के भक्तों ने विशेष तैयारी कर रखी है। बताया कि, शिवरात्रि के पवित्र मौके पर 10 दिव्यांग, 24 अनाथ, 10 मातृहीन और 59 पितृहीन कन्याएं दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगी। पं धीरेंद्र शास्त्री ने सेना के जवानों को भी आमंत्रित किया है। बागेश्वर धाम सरकार में 151 सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन जिसमें अब पांच कन्या और जुड़ गई हैं तो अब 156 कन्याओं का विवाह बागेश्वर धाम सरकार में संपन्न हो रहा है तथा इस समारोह में बड़ी-बड़ी हस्तियां बागेश्वर धाम सरकार पर अपना माथा टेकने पहुंची
bageshwar dham 100 एकड़ पंडाल, विवाह के लिए आए थे 1400 फॉर्म
100 एकड़ पंडाल, विवाह के लिए आए थे 1400 फॉर्म
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि समारोह के लिए 100 एकड़ क्षेत्र में व्यवस्था की जा रही है। कन्या विवाह के लिए बागेश्वर धाम में 1400 फॉर्म आए थे। 300 आवेदनों में जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। 1018 फार्म सिलेक्ट हुए। जबकि, 250 फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए। 151 पात्र गरीब बेटियों का विवाह के लिए चयन किया गया है। इनमें छतरपुर जिले की 75, पन्ना से 14, टीकमगढ़ से 10, झांसी, महोबा और दमोह से 7-7, सागर और सतना से 4-4 लड़कियां शामिल हैं।
प्यार अपनापन के पल…१५६ बेटियों के पिता का कर्तव्य निभाते पूज्य सरकार…हर बेटी दामाद से मिलते पूज्य सरकार…#bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/5feaDBuMaK
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 8, 2024
भजन सम्राट कन्हैया मित्तल जी के स्वरलहरी से झूम उठा पूरा बागेश्वर धाम…कन्या विवाह के पूर्व संध्या पर बुंदेलखंड के इस महाकुंभ में कन्हैया मित्तल जी की राग सेवा से आनंद वर्षा हुई…इस पुनीत अवसर पर संस्कार के सीईओ मनोज त्यागी जी और श्री पवन अहलूवालिया जी भी उपस्थित थे at Bageshwar Dham
भजन सम्राट कन्हैया मित्तल जी के स्वरलहरी से झूम उठा पूरा बागेश्वर धाम…कन्या विवाह के पूर्व संध्या पर बुंदेलखंड के इस महाकुंभ में कन्हैया मित्तल जी की राग सेवा से आनंद वर्षा हुई…इस पुनीत अवसर पर संस्कार के सीईओ मनोज त्यागी जी और श्री पवन अहलूवालिया जी भी उपस्थित थे...… pic.twitter.com/HKkGpShnhI
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 8, 2024