BREAKING: Facebook, Instagram face global outage, users fail to login
BREAKING: Facebook, Instagram face global outage, users fail to login
नई दिल्ली. दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस वक्त डाउन हो गए हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं. जिस किसी ने भी फेसबुक एप ओपन की तो उन्हें लॉग-इन करने के लिए कहा गया. बार-बार प्रयास करने के बावजूद फेसबुक लॉग इन नहीं हो पा रहा है. कुछ ऐसी ही इंस्टाग्राम की भी है. ऐसे में बड़ी संख्या पर सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर मीम्स भी बनने लगे. आइये हम आपको ऐसे ही कुछ मजेदार मीम से रूबरू कराते हैं.
फेसबुक और इंस्टाग्राम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों की सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया साइट है. इंस्टाग्राम का प्रयाग फोटो शेयर करने के लिए किया जाता है. दोनों प्लेटफॉर्म पर करोड़ों ही नहीं बल्कि अरबों की संख्या में यूजर्स मौजूद हैं. ऐसे में मन में सवाल उठना लाजमी है कि इन दो बड़ी साइट के अचानक डाउन होते ही लोगों ने सबसे पहले ऐसा कौन सा काम किया. आइये हम आपको इसके बारे में बताते हैं. दरअसल, लोगों ने एफबी, इंस्टा के बंद होते ही सबसे पहले अपना एक्स यानी ट्विटर अकाउंट खोला. जहां उन्हें इस अन्य यूजर्स से इस बात की जानकारी मिली कि एक्स डाउन हो चुका है.
मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरंट कंपनी है, जिसके सीईओ मार्क जुकरबग हैं. माना जा रहा है कि एफबी और इंस्टा किसी साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं, जिसके चलते अचानक यूजर्स को ऐसी समस्या झेलनी पड़ी है. हालांकि कंपनी की तरफ से इस सबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Latest Good news on Facebook & Instagran
Great good news for social media users worldwide! Facebook and Instagram are now back up and running smoothly after facing a global outage earlier. Users were unable to access their accounts and were met with error messages when attempting to log in. However, both platforms have since resolved the issue, allowing users to once again connect with their friends, share updates, and browse content without any interruptions. This development comes as a relief to millions of users who rely on these platforms for communication, entertainment, and staying connected with loved ones.